173+ Attitude Status in Hindi | Attitude Hindi Shayari

By Riya Ahuja

Updated on:

यहाँ इस पोस्ट पर Attitude Status in Hindi, Shayari on Attitude का स्टेटस शायरी कलेक्शन लिखा हुआ है और इन ऐटिटूड स्टेटस को आप अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर भेज सकते है। मैंने Attitude Shayari Status in Hindi पब्लिश किया हूँ ये आप कॉपी करके Social Media like Whatsapp, Facebook, Instagram के Stories, Status Post में शेयर कर सकते है।

Attitude Status Shayari in Hindi Collection

अब ये ज़माना हमसे जलने लगा है, लगता है ज़माने पे अपना बस चलने लगा है।

मेरे Attitude को तू जान ले, ये तेरे बस की बात कहाँ, मेरे इस्टाइल को तू मान ले, तेरी ये औकाद कहाँ।

तेवर न दिखाओ तो लोग आँख दिखाने लग जाते हैं।

हम जैसे इतिहास रचते हैं तेरे जैसे पढ़ते हैं।

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा, सब को Attitude का शौक है, मुझे Attitude तोडने का।

हम अपना इक्का तभी दिखाते हैं जब सामने बादशाह हो।

ज़िन्दगी में बहुत्त कष्ट है, फिर भी हम मस्त हैं।

हमारा Attitude कुछ ऐसा है दोस्तों, हम लड़कियो से प्यार कम करते है, पटाते ज्यादा है और दुश्मनो को मारते कम है घसीटते ज्यादा है।

मेरी सोच और मेरी औकात दोनों तेरी समझ से बाहर है।

दुनिया मे Attitude से जीने का बड़ा मजा आता है, लोग हमसे जलना छोड़ा नही करते हैं, और हमें लोगो को जलाने में मज़ा आता है।

हुकूमत करना वही जानता है जो दिलों पर राज करता है, वरना गली के मुर्गो के सिर पर भी ताज होता है।

अपना इस्टाइल ऐसा बनाओ इस दुनिया मे, दुनिया वाले खुद सोचें हम आये कैसे इनकी नज़रों में।

हम कभी अपनी तारीफ के मोहताज हुआ नही करते, अगर कोई कर दे अपनी तारीफ, तो उसे हम इनकार भी नही करते।

Attitude Status in Hindi

Attitude Status in Hindi

Attitude तो अपना भी खानदानी है, और तू मेरे दिल की रानी है, इसलिये कह रहा हूँ मान जा, क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं।

मेरा वाला थोड़ा लेट आयेगा, लेकिन जब आयेगा तो लाखो में एक आयेगा।

किरदार में मेरी भले ही अदाकारियां नही है, खुद्दारी है, Attitude है, पर मक्कारियां नही है।

इतना Attitude न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।

शेर अपना शिकार करते हैं और हम अपने Attitude से वार करते हैं।

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोकेबाजी है, अपनी तो Life में Attitude ही काफी है।

अभी अपना टाइम खराब है इसलिए झुक रहा हूँ, जब दिमाग खराब होगा न तब मैं सबका हिसाब लेता हूँ।

जो नहीं हो सकता, वही तो करना है।

मैं जब तक शराफत में रहा, तब तक आफ़त में रहा।

बात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है।

हाथ में घड़ी तू कोई भी पहन ले लेकिन वक़्त तो हमारा है।

जो मेरे से जले, ज़रा साइड से चले।

ओ मिस्टर हम इतने भी नादान नहीं है, तुम हमसे टाइम पास करने की कोशिश करो, और इसे हम प्यार समझने की भूल करें।

तेरी मोहब्बत में और मेरी फितरत में फर्क इतना है की, तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है, हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है।

इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है, हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते है, माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,रहने दे मुझे अँधेरे में ए ग़ालिब।

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं।

मेरे पास जुनून है, तभी तो तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है।

लड़की पटानी और दुश्मनों को धूल चटानी अब तो आदत हो गयी है हमारी।

टीवी के ‪‎Mute Button के आगे, और हमारे ‪‎Attitude के आगे हर किसी की बोलती बंद हो जाती है।

पत्थर से पत्थर टकरायेगा तो आग लगेंगी और Humse से जो टकरायेगा उसकी 100% वाट लगेगी।

बारुद जैसी है मेरी शक्शीयत, जहा से गुजरता हुं, लोग जलना शुरु कर देते हैं।

खेल ताश का हो या जिंदगी का, अपना इक्का तब ही दिखाना, जब सामने बादशाह हो।

मुजे एक ने पूछा कहा रहते हो मैंने कहा, औकात मे साले ने फिर पूछा कब तक, मैंने कहा सामने वाला रहे तब तक।

जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे।

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोकेबाजी है, अपनी तो Life में Attitude ही काफी है।

शेर अपना शिकार करते हैं और हम अपने Attitude से वार करते हैं।

सुन बे ‪दुश्मन‬ तू क्या जानेगा हमारी ‪बदमाशी‬ के आलम, जिस उम्र‬ में तूने पतंगे काटी है ‪बेटा‬,उस उम्र में हमने ‪जेल‬ काटी है।

दौड़ में हिस्सा वो लोग लेते हैं, जो अपना लक आज़माया करते हैं, हम तो खिलाड़ियों के खिलाड़ी हैं, हम तो लक के साथ खेला करते हैं।

सिर्फ इस बात पर दुनिया वाले रुठ जाया करते हैं, क्योंकि हम किसी के आगे अपना सिर नही झुकाया करते हैं।

विरासत में दौलत और शोहरत तो मिल जाया करती है, पर पहचान तो इंसान को खुद ही बनाना पड़ती है।

दिलों में मोहब्बत बहुत जरूरी हुआ करती है, याद की क्या है याद तो दुश्मनो को भी आ जाया करती है।

तू मुझे भुलाकर है खुश तो तू मुझे बेशक भूला दे, तुझसे जुदा होकर सम्भलना हमे भी बेशक आता है, हमारी आदत नही है रँग बदलने की वरना, तेरी तरह रँग बदलना बेशक हमे भी आता है।

मेरी पहचान में वो बात है जो औरो में कहाँ, न जाने कितनों की पहचान बन गई, मुझे बदनाम करते करते।

जब हमारी मुलाकात हमारे दुश्मनो से हो गई, और भी तेज चाँद सितारों की जगमगाहट हो गई, हम तो दुश्मनो को जलाकर खाक करने ही वाले थे, फिर ये न जाने क्यूँ अचानक से बरसात हो गई।

जिन चीजों का कोई मोल नही हुआ करता है, हमे तो उन्ही चीज़ों को पाने का शौक हुआ करता है।

हम ज़ुबान के तीर चलाया करते हैं, इशारों में बात किया नही करते, हम अपने पैर आसमान पर रखने का हौसला रखते हैं, ज़मीन की चाह हम रखा नही करते।

हम तो वो हैं जो हर हालत को अपने दम पर बदलना जानते हैं, हम तो वो हैं जो वक्त को भी बदल डालें वक्त के आगे झुकना हम गवारा किया नही करते।

हम तो वो तालाब हैं, जहां शेर भी आ जाये, तो वो भी सिर झुका कर पानी पीते हैं।

जहां दूसरों के लिए भीड़ खड़ी हो, वहाँ खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि मेरे लिए खुद भीड़ खड़ी हो, वो बनना मकसद है मेरा।

हमारी तो कुंडली मे शनि है, हमारे दिल मे मनी है, और हमसे दुश्मनी है, तो तेरे लिए ये तीनो ही बहुत महंगी हैं।

ये चश्मा तो बस अपना एक शौक है, किसी को भी दीवाना बनाने के लिए, हमारी ये नशीली आँखे ही काफी है।

मेरे मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है, मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये।

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi

माना की तू किसी रानी से कम नही, लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही।

चमक उस सूरज की नही है, वो तो मेरे किरदार की है, बात ये मेरे लफ़्ज़ों की नही, आसमान के अखबार की है, अगर मैं चलूँ तो ये दुनिया चले सारी, बात ये सिर्फ मेरे Attitiude की ही नही, ये मेरे इस्टाइल की है।

किसी को भी मैं निचा दिखाऊ, ऐसी मैं अपनी ये आदत नही रखता, और कोई मुझे नीचा दिखाए, तो कोई ऐसी किस्मत नही रखता।

रास्ते बदल जाएं या टाइम बदल जाये, कुछ भी हो हम तो अपनी मन्ज़िल पाएंगे, और जो खुद को समझते हैं राजा उन्हें एक दिन अपनी महफ़िल में ज़रूर नचाएंगे।

मुझे देख के लड़कियाँ अपने नाम के साथ मेरा Surname जोड़ लेती हैं, पता नहीं क्यों वो अपने Boyfriend का दिल मेरे लिये तोड़ देती हैं।

हम सिर्फ वही पर खड़े होते है, जहाँ Matter थोड़े बड़े होते हैं।

अभी काँच हूँ इसलिए दुनिया को चुभता हूँ, जब आइना बन जाऊँगा..तो पूरी दुनिया देखेगी।

तेरी ख़ामोशी अगर तेरी मज़बूरी है, तो रहने दे भाई ये इश्क़ कौन सा जरुरी है।

मैं अकेला हूं पर हम चार है एक मैं मेरी परछाई मेरा Style और मेरा Attitude.गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्मत रखता हूँ, तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

मेरी बेतहाशा मोहब्बत को उस पगली ने ये कहकर ठुकरा दिया, तू पागल है इश्क में, और मै पागलों से प्यार नहीं करती।

मर्जी है तुम्हारी मार डालो या जीने दो, ये दिल भी तुम्हारा हक़ भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे और यह ज़िन्दगी भी तुम्हारी।

प्यार तो अचानक हो जाता है, जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।

सुन Hero मुझ से पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नही, फुल हैं गुलाब का चमेली का मत समझना, आशिक हुँ आपका आपके सहेली का मत समझना।

किसी को भी वोट मिले, किसी का भी प्रचार हो बस तू मेरा रहे, इस दिल में तेरी ही सरकार हो मांगी थी दुआ हमने रब से।

आँखे ना फाड़ पगली आँखों को आराम दे, मुझे क्या देखती हैे अपने वाले पर ध्यान दे।

लोग केहते है की मेरे दोस्त कम है लेकीन, वो नही जानते की मेरे दोस्तो मे कीतना दम हैं।

मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हे करना है की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो, वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है।

माना की तू किसी रानी से कम नही, लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही।

रहते आस पास ही हैं पर पास नही होते, कुछ लोग मुझसे जलते हैं, बस वो खास नही होते।

बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं, हम अपने आधे दुश्मनों को तो बस यूँ जी जला देते हैं।

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।

हम कभी किसी के आगे सिर झुकाया नही करते, हम कभी अपने आँसू बहाया नही करते, हम जो एक बार चले गए तो तुम्हे पछताना तो पड़ेगा, क्योंकि हम कभी लौट कर आया नही करते।

हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं, जो पसन्द करते हैं उनके दिल पर राज करते हैं, जो पसन्द नही करते हैं उनके दिमाग पर राज करते हैं।

अपनी ज़िन्दगी में काम करो ऐसा के पहचान बन जाये, इस तरह से चलो के निशान बन जाये, ज़िन्दगी तो हर कोई काट लिया करता है, इस तरह से ज़िन्दगी गुजारो के मिसाल बन जाये।

हम वो नही जो किसी के गम में मर जाये, हम तो वो समुंदर हैं जो कहीं भी बिखर जाएं, तू तरसता रहना चाहत की बूंद बूंद को, हम वो बादल हैं जो प्यार बन कर बरस जाएं।

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं, महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।

हम तो शौक तलवारों के पाला करते हैं, बन्दूकों की ज़िद तो बच्चे किया करते हैं।

हम तो अपना नाम नही चलाया करते हैं, हम तो अपना बस चलाया करते हैं।

तू कभी ये न समझना हम तेरे काबिल नही है, लोग तड़पते हैं हमारे लिए जिसे हम हासिल नही हैं।

हम से है ज़माना, ज़माने से हम नही, कोई हम से नज़रे मिलाये, किसी मे इतना दम नही।

अभी तो मैं काँच हूँ, इसलिए दुनिया को चुभता हूँ, जब आईना बन गया तो सारा ज़माना देखेगा।

हम तो दिलों पर राज किया करते हैं, रूठे हुए को भी हम मना लिया करते हैं, मुलाकातें तो हमारी सबसे कम ही होती हैं, लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो मुस्कुरा दिया करते हैं।

मैं तो वहीं से गुजरता हूँ जहाँ अपना पन झलकता है, वरना आवाज़ तो ये ज़माना दिया करता है।

वैसे तो हम दिल के बहुत अच्छे हैं, फिर भी लोग खराब कहते हैं, ये ज़माने वाले हमे बिगड़े हुये नबाब कहते हैं, इस कदर इस ज़माने ने बदनाम किया है, अब तो हम पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं।

इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का, जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है।

अब हम तो नए नफरत करने वाले तलाशा करते हैं, क्योंकि पुराने वाले तो अब हमसे मोहब्बत किया करते हैं।

जो लोग नफरत करते हैं, वो लोग अच्छे लगते हैं मुझे, क्योंकि अगर सब मोहब्बत करेंगे, तो कहीं नज़र न लग जाये मुझे।

ज़रा एक बात सुन, मेरे दिल की धड़कन की तू ज़रूरत है, मेरी ज़िंदगानी में सिर्फ तेरी ही ज़रूरत है, और दुनिया को जलाने के लिए मुझे तेरे साथ कि ज़रूरत है।

जा वेबफा तेरी नफरत में वो दम कहाँ, जो मेरे इश्क को मिटा दे, ये इश्क है कोई खेल का मैदान नही, जिसे कल खेला और आज रो कर भुला दे।

जो खुशियां हमे खैरात में मिले, उसे हम पसन्द नही किया करते हैं, क्योंकि गम में कितने भी काले बादल छा जाएं, फिर भी हम नबाबो की तरह जिया करते हैं।

जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगते है, उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं।

ये दुनिया पैसे की ताकत से चलती है, और हम बहुत इस्टाइल से चलते हैं।

वो बहुत किस्मत वाले होने लगते हैं, जिसके हम दोस्त बनने लगते हैं।

लाखों के दिलों की धड़कन हमारे लिए धड़कती है, न जाने कितनो की चूड़ियां हमारे लिए खनकती हैं, तुम हमारी बेशक न हो सकीं, लेकिन हमारे लिए तो लाखों तड़पती हैं।

हम हमेशा आंखों में नमी और अपने इस्टाइल में कभी कमी नही रखते हैं, ये दुनिया वाले हमे आज दो ही चीजो से जानते हैं, हम अपनी आंखें शराबी और Attitude नबाबी रखते हैं।

चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं, जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।

ज़रा अपनी निगाहे मेरे चेहरे से हटा, तू बेचैन हो जाएगी, तू मेरे क्यूट से इस्टाइल पे, अपना दिल हार जाएगी।

हमसे प्यार से मिलोगे तो, फूलो की तरह खिल जायेगें, और हमसे नफरत से मिलोगे तो, काटें नही हम तलवार बन जायेंगे।

मैंने तुझसे मोहब्बत की है कोई गुलामी नही, मैं जानता हूँ तू किसी राजकुमारी से कम नही, लेकिन वो राजकुमारी ही क्या जिसके राजकुमार हम नही।

लाख कोशिशें करते हैं लोग, पर सबको हासिल तख्तो ताज नही होता है, शोहरत तो कमाना आसान है, पर सबका हमारे जैसा इस्टाइल नही होता है।

कोशिशें करते करते बड़े बड़े लोग निकल लिए हमे झुकाने में, तू भी एक कोशिश करके देख, तेरी भी उम्र गुज़र जाएगी हमे गिराने में।

हम तो ज़िन्दगी में दो ही लोगो से मोहब्बत करते हैं, एक उससे मोहब्बत करते हैं जिसने हमे जन्म दिया, और एक उससे मोहब्बत करते हैं जिसने मेरे लिये जन्म लिया।

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाने की चाह करो, तो अपना अंदाज़ बदलो इरादे मत बदला करो।

जो सुधर जाए उसमे के हम नही, और कोई हमे सुधार सके, अभी तक किसी मे इतना दम नही।

Hindi Attitude Status

Hindi Attitude Status

हम तो मंजिलों से नही सफर से मिलना पसन्द करते हैं, इस ज़माने के साथ रहने की ख्वाइश कौन रखता है, हम तो अपने Attitude के साथ मरना पसन्द करते हैं।

मेरे साथ रहने की कोशिश करते हो, तो मुझे बर्दास्त करना सीखो, वरना अपनी औकाद में रहना सीखो।

मेरी रगों में खून आज भी खानदानी है, ये दुनिया मेरे इस्टाइल के साथ साथ, मेरे Attitude की भी दीवानी है।

अगर आप सबाल बना रहे हो, तो हम भी जबाब बता रह हैं, अगर आप ईंट ला रहे हैं, तो हम भी पत्थर उठा रहे हैं।

मैं हमेशा अपने इरादों को साफ रखता हूँ, इसलिए हमेशा लोगों के खिलाफ रहता हूँ।

ज़िन्दगी में कितने सारे दुख हैं, फिर भी फेमस हमारे लुक्स है।

हम भरोसा कभी करते नही गैरो पर, क्योंकि हमें खड़ा होना है अपने ही पैरों पर।

आग लगाना मेरी फितरत में नही है, मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ, सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते, आसमां पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते, हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में, वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो, मगर इतना याद रखना, जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।

सुन पगली, तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती।

बैठता वहीं हूँ, जहाँ अपनेपन का अहसास है मुझको, यूँ तो ज़िंदगी में कितने ही लोग आवाज देते हैं मुझको।

जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है, चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा, तू क्या लगायेगी पगली, तेरी उम्र से ज्यादा मेरे जिस्म पर ज़ख्मो के निशाँ हैं।

अभी काँच हूँ इसलिए दुनिया को चुभता हूँ, जब आइना बन जाऊँगा पूरी दुनिया देखेगी।

सर झुकाने की आदत नहीं है, आँसू बहाने की आदत नहीं है, हम खो गए तो पछताओगे बहुत, क्योंकि हमारी लौट आने की आदत नहीं है।

तुम ज़िंदगी में आ तो गए हो मगर इतना याद रखना, हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते।

मत इतरा मेरी मोहब्बत पाकर पगली, तुझे क्या पता तेरा नम्बर कितनों के बाद आया है।

दिलों से खेलना हमें भी आता है पर जिस खेल में खिलौना टूट जाए, वो खेल हमें पसंद नही।

अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे, दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे, अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है, जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।

उसकी मोहब्बत और मेरी फ़ितरत में फर्क सिर्फ इतना है, कि उसका एटीट्यूड नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

जीता रहा मैं अपनी धुन में, दुनिया का कायदा नहीं देखा, रिश्ता निभाया तो दिल से निभाया, कभी अपना फायदा नहीं देखा।

कुछ अजीब शख्सियत है हम दोनों की, न वो Ghazal में बयाँ होती हैं न हम Status में।

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये, कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।

हमने ऊँची हस्तियाँ भी देखीं और घनी बस्तियाँ भी देखीं, आवारगी भी देखी और कड़ी गिरफ़्तियाँ भी देखीं, उनसे कहो कि हमे उड़ना न सिखाये ऊँचे असमानों में, हमने उड़ते जहाज भी देखे और डूबती कस्तियाँ भी देखीं।

मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए, बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं।

गुजरे हुए लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ, प्यास गहरी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ, यहाँ सब लोग गिनाते है खूबियां अपनी, मैं अपने-आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।

हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें, खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।

हमारे दिल में भी झांको अगर मिले फुर्सत, हम अपने चेहरे से इतने नज़र नहीं आते।

मेरी सादगी ही गुमनामी में रखती है मुझे, जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।

मैं एक संजीदा साहिल हूँ, मुझे मौजों से क्या मतलब, कई तूफ़ान आये पर, मेरी फितरत नहीं बदली।

हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।

ब्लॉक कर दे मुझको वरना प्यार हो जायेगा तुझको।

पसंद नहीं तो बता दे, हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं।

कोई जादू नहीं है मेरे पास, बस बात दिल से करता हूँ।

तेरी मर्जी से ढल जाऊं हर बार ये मुमकिन नहीं, मेरा भी अपना वजूद है, मैं कोई आइना नहीं।

चलो रहने देते हैं मुलाकातों के सिलसिले, मैं अपने सुरूर में खुश तुम अपने गुरुर में।

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये, कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।

हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें, खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे, हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे, वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए, हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे।

रहते आस पास ही हैं पर पास नही होते, कुछ लोग मुझसे जलते हैं, बस वो खास नही होते।

ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा, पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा, खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे, शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।

हमारे दिल में भी झांको अगर मिले फुर्सत, हम अपने चेहरे से इतने नज़र नहीं आते।

नुमाइश करने से मोहब्बत बढ़ नहीं जाती, सच्ची मुहब्बत तो वो भी करते है, जो इज़हार तक नहीं करते।

बैठता वहीं हूँ जहाँ अपनेपन का अहसास है मुझको, यूँ तो ज़िंदगी में कितने ही लोग आवाज देते हैं मुझको।

दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं, हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई, दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है ?

पसंन्द आया तो दिल में, नही तो दिमाग में भी नही।

सनम तेरी नफ़रत में वो दम नही, जो मेरी चाहत को मिटा दे, ये मोहब्बत है कोई खेल नही, जो आज हंस के खेला और कल रो के भुला दे।

Hindi Attitude Shayari

Hindi Attitude Shayari

शायरीयो का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी है, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी है।

हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर, मोबाइल हाथ में लेले तो वो भी गरम हो जाता है।

भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं, आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक।

पगले शेरनी की भूख, ओर हमारा लुक दोनो ही जान लेवा हे।

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं।

दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं, पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे।

कोई वादा ना कर, कोई ईरादा ना कर, ख्वाईशो मे खुद को आधा ना कर।

इतना Attitude न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।

बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं, हम अपने आधे दुश्मनों को तो बस यूँ जी जला देते हैं।

किरदार में मेरी भले ही अदाकारियां नही है, खुद्दारी है, Attitude है, पर मक्कारियां नही है।

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं, महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।

हम कभी किसी के आगे सिर झुकाया नही करते, हम कभी अपने आँसू बहाया नही करते, हम जो एक बार चले गए तो तुम्हे पछताना तो पड़ेगा, क्योंकि हम कभी लौट कर आया नही करते।

हम वो नही जो किसी के गम में मर जाये, हम तो वो समुंदर हैं जो कहीं भी बिखर जाएं, तू तरसता रहना चाहत की बूंद बूंद को, हम वो बादल हैं जो प्यार बन कर बरस जाएं।

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत, तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है, मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना, तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं, हैरत से ना देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं, तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही, मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।

सियासत मैं नहीं करता, जो दिल को अच्छा लगता है, उसी को दोस्त कहता हूँ, मुनाफ़ा देखकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता।

हज़ारों जैसा न समझना, ना तो बिका हूँ ना ही कभी बिक पाऊंगा, ये ना समझना मै भी हज़ारो जैसा हूँ।

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं, धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं, हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

दुशमनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी, मैं हाथ नहीं उठाता, नज़रों से गिरा देता हूँ।

हमारी हैसियत का अंदाज़ा, तुम ये जान के लगा लो, हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए।

तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ मत करना, हम एक मोहब्बत को दोबारा नहीं करते।

मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है, तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है, भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ, तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।

हमारी शख्सियत का अंदाज़ा, तुम ये जान के लगा लो, हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए।

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहे, जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे, शाखों से जो टूट जाये वो पत्ते नही है हम, आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।

मार ही डाले जो बे मौत, ये दुनिया वाले, हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं।

औकात की बात मत कर पगली, हम जिस गली में पैर रखते हैं, वहाँ की लड़कियां अक्सर कहती हैं, बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है।

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर, ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।

तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने, जरा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह।

Attitude तो हम मरने के बाद भी दिखाएंगे, दुनिया पैदल चलेगी और हम कंधो पर।

जल जाते हैं मेरे अंदाज से मेरे दुशमन, क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न ही दोस्त बदले।

लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं, मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज नहीं।

सुरमे की तरह पीसा है हमें हालातों ने, तब जा के चढ़े है लोगों की निगाहों में।

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला, तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते, जाम छीन कर किसी का पिया नहीं करते, प्यार करना है तो खुद आ के कर वरना, पीछा हम किसी का किया नहीं करते।

थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो, उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।

मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना, जरा से भी चूके तो महोब्बत हो जायेगी।

हमारी सादगी ही गुमनाम रखती है हमें, जरा सा बिगड़ जाएं तो मशहूर हो जाएं।

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में ही नहीं है।

तो दोस्तों इस पोस्ट पर लिखा हुआ Attitude Shayari, Attitude Status in Hindi कैसा लगा आपको और इन ऐटिटूड शायरियों को दोस्तों या Social Media Like Facebook, Whatsapp, Instagram के Group, Status, Stories, Caption में शेयर करना न भूले।

Leave a Comment