173+ Motivational Status in Hindi | Motivational Hindi Shayari

By Riya Ahuja

Updated on:

यहाँ इस पोस्ट पर Motivational Status in Hindi, Shayari on Motivation का स्टेटस शायरी कलेक्शन लिखा हुआ है और इन स्टेटस को आप अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर भेज सकते है। मैंने Motivational Shayari Status in Hindi पब्लिश किया हूँ ये आप कॉपी करके Social Media like Whatsapp, Facebook, Instagram के Stories, Status Post में शेयर कर सकते है।

Motivational Status Shayari in Hindi Collection

अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।

 

ज्ञान से ज्यादा जरूरी है, आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।

 

पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।

 

ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं, इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।

 

उड़ा देती है नींदें कुछ जिम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।

 

सच परेशान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता।

 

अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना, यह संकेत है कि आप का काम वाकई में बहादुरी से भरा है।

 

अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता तो हर कोई कर लेता।

 

जिंदगी जीने के दो तरीके बना लो, एक वो जो पसन्द है उसे हासिल करो, दूसरा वो जो हासिल है उसे पसंद करो।

 

अगर ज़िन्दगी में कभी कामयाब होना है, तो पैसे को अपनी जेब मे रखना अपने दिमाग मे नही।

 

मन मे जो है साफ साफ कहे देना चाहिए, क्योंकि सच बोलने से फैसले होते हैं और झूठ बोलने से फासले होते हैं।

 

जीना है तो उस दीपक की तरह जियो जो एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है जितनी एक गरीब की झोपड़ी में।

 

इंसान कहता है पैसा हो तभी तो कुछ करके दिखाऊँ और पैसा कहता है तू कुछ करके दिखा तभी तो मैं आऊं।

 

हौसला मत हार गिर कर ए मुसाफिर, तू गिर गिर के फिर उठ यहाँ पर तुझे जख्म मिला है तो दवा भी तुझे यही मिलेगी।

 

जूगनू अंधेरे में भी मंजिलो को ढूंढ लेते हैं क्योंकि जूगनू कभी रोशनी के मोहताज नही होते।

 

बिना मकसद के ज़िन्दगी उस कोरे लिफाफे की तरह है, जिस पर मंजिल का पता न लिखा हो तो वो कहीं नही पहुंचता।

 

ज़िन्दगी में तपिश कितनी हो लेकिन कभी निराश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी तेज क्यों न हो समुंदर कभी नही सूखता है।

 

जिंदगी में कितनी भी मुसीबत आये तो कभी घबराना मत क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही तो बाज़ीगर कहते हैं।

 

अपनी किसी से तुलना मत करो, जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि यह दोनों अपने वक्त पर चमकते हैं।

 

ये रास्ते ले ही जाएंगे, मंजिल तक, तू हौसला रख, कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी हो।

 

क्यों हम फिर अलग होके यहाँ नफरत को बो रहे हैं, हासिल नहीं कुछ होता, बस अपनों को खो रहे हैं।

Motivational Status In Hindi

Motivational Status In Hindi

वक़्त की कीमत कोई उस अख़बार से पूछे, दिन बीत जाने के बाद जिसकी कोई कीमत नहीं होती।

 

नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा पर, किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा।

 

बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं, अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती।

 

हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

 

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु, उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

 

आदते बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैं, वर्ना किसी ख्वाब की इतनी औकात नही की, हम देखे और पुरा ना हो।

 

बिकती है ना ख़ुशी कहीं, ना कहीं गम बिकता है. लोग गलतफहमी में हैं, कि शायद कहीं मरहम बिकता है।

 

नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो, यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता।

 

गुजर जाएगा ये दौर भी ज़रा इत्मीनान तो रख जब ख़ुशी ही ना ठहरी तो ग़म की क्या औकात है।

 

अगर केवल इसलिए आप अपने काम को करना बंद कर रहे हो क्योंकि किसी को लगता है कि आप नहीं कर सकते, तो वो आपका सपना नहीं था बस एक छोटी सी इच्छा थी।

 

अच्छे वक्त का इंतजार करो, संघर्ष और धैर्य के साथ।

 

जो लोग आपको पर्सनली नहीं जानते उनकी बातों को पर्सनली मत लो।

 

एक पागल और होशियार मैं यहीं फ़र्क़ है कि होशियार की एक सीमा होती है और पागल की कोई सीमा नहीं होती।

 

जिस तरह से जन्म के बाद पूरी दुनिया बधाई देती है पर एक मां को ही पता होता है कि उसे बच्चे को जन्म देने में कितनी कठिनाइयां देखी है, उसी तरह जिंदगी में कामयाब होते हैं तब सब आपको बधाई देते हैं पर वो आपको ही पता है कि इसे पाने के लिए आपने कितना दर्द सहा, कितनी ठोकरें खाई।

 

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो बल्कि खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश दूर हो जाए।

 

जब हम खुद को समझ लेते हैं, तब और कोई हमारे बारे में क्या सोचता है फर्क नहीं पड़ता।

 

दूसरों के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद के बारे में सुन सको।

 

अकेले रहना बहुत सही है, बजाए उन लोगों के साथ में रहना जो आप की वैल्यू नहीं करते।

 

रिस्क लेना पछतावा करने से ज्यादा बेहतर है क्योंकि दरअसल रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है।

 

और अगर रिस्क लेकर कुछ गलत हो भी गया तो ये याद रखना कि गलतियां इस बात का सबूत है कि आप कोशिश कर रहे हो।

 

जिंदगी में कठिनाइयां आए तो उदास मत होना, बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।

 

जो व्यक्ति शक्ति न होते हुए भी मन से नहीं हारता, उसको दुनिया की कोई ताक़त हरा नहीं सकती।

 

अपनी लाइफ की स्टोरी को किसी मूवी से तुलना मत करो, वो किसी स्क्रिप्ट राइटर ने लिखी है और आपकी ऊपर वाला लिख रहा है।

 

मैं धन्यवाद करता हूँ मेरे बीते हुए कल को जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और भविष्य को कहता हूँ की मैं और भी कुछ सीखने के लिए तैयार हूँ।

 

तारीफ निकालने वालों से ज्यादा गलतियां निकालने वालों को सीरियस लो।

 

आज जो दर्द सह रहे हो कल वो आपकी ताक़त होगी।

 

गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा।

 

कई बार सिर्फ सुन लिया करो, इस दुनिया में अब और समझाने वालों की जरुरत नहीं है, समझने वालों की है।

 

यदि आप उड़ नहीं सकते तो दौड़ो, यदि दौड़ नहीं सकते तो चलो, यदि चल भी नहीं सकते तो रेंगते हुए चलो, लेकिन हमेशा आगे बढ़ते रहो।

 

ख़ुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है, आपके पास क्या है उस पर नहीं।

 

पुरानी आदतें नए रास्ते नहीं खोलतीं।

 

उन पर ध्यान दो जो अभी आपके पास है, जो नहीं है उन पर नहीं।

 

कितना अच्छा हो जब आप अपने माइंड को इतना ट्रेंड कर दो की जब भी कोई आपको कुछ भी कह दे, तो आपको बुरा न लगे।

 

वहाँ आप साइलेंट रहे, क्यूंकि कई बार चुप रहना ही सबसे बड़ा जबाब होता है।

 

सोते हुए को जगाया जा सकता है, पर कोई सोने का ढोंग करके पड़ा हो तो उसे कैसे जगाया जाए।

 

इंसान सफल तब होता है, जब वो दुनिया को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।

Motivational Shayari In Hindi

Motivational Shayari In Hindi

इंसान सफल तब होता है, जब वो ये समझ लेता है हर इंसान अपनी जगह सही होता है।

 

इंसान सफल तब होता है, जब वो दुनिया को अपने आप को इंटेलीजेंट साबित करना बंद कर देता है।

 

इंसान सफल तब होता है, जब हर इंसान में पॉजिटिव साइड देखना शुरू कर देता है।

 

इंसान सफल तब होता है, जब वो अपने आपको दूसरों से Compare करना बंद कर देता है।

 

इंसान सफल तब होता है, जब वो जरुरत और चाहत के बीच का फरक समझ लेता है।

 

हम सब बड़े होते ही कुचल देते है पैरों तले अपने बचपन को, लेकिन कुछ लोग उसे अपने अंदर जिंदा रखते हैं।

 

खर्च करने के बाद जो बचा उसे सेव मत करो, बल्कि पहले सेव करो, फिर उस में से जितना बचा उसे खर्च करो।

 

अपने जीवन के सारे दिन एक कैदी की तरह गुजारने से अच्छा है आजादी के लिए लड़ते हुए मर जाओ।

 

शुरुआत सपने देखने से ही होती है।

 

जो खिलाड़ी है उसी को पता है की वो कितनी बार फ़ैल हुआ, ऑडियंस को उसकी आखिरी कोशिश ही नज़र आती है, जो उसकी काम कर गयी।

 

गिरना अच्छा है, औकात पता चलती है, थामने वाले कितने हाथ हैं, यह बात पता चलती है।

 

मैंने अपने करियर में 9,000 से ज्यादा शॉट खो दिए, लगभग 300 से ज्यादा गेम हारे, 26 बार भरोसा था की मैं ही जीतूँगा वो भी छोड़ दिए, मैं अपनी जिंदगी में बार-बार फ़ैल होता गया और यही कारण है की आज मैं सफल हो गया।

 

कभी हार मत मानो, याद रखना कोका कोला कम्पनी ने पहले साल में केवल २५ बोतल ही बेचीं थी।

 

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी।

 

जो शेर जितना जख्मी होता है, वो उतनी ही भड़क के साथ में वापस आता है।

 

अच्छे काम करते रहिये, चाहे कोई तारीफ करे या न करे, आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, सूरज फिर भी उगता है।

 

इतने आसान मत बनो की कोई भी आपको जान सके, उन्हें जोर लगाने दो, यह समझने के लिए के आप दरअसल क्या हो।

 

पहले दिल टूटता है फिर इतिहास बनता है।

 

एक जिंदा इंसान ही यह बात बिना डरे बोल सकता है की मेरी जिंदगी में, कितने ही दुःख, कितने ही स्ट्रगल आये, मैं उन सब परेशानियों का सामना करने के लिए तैयार हूँ क्यूंकि जीवन एक परिश्रम है।

 

जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएँ।

 

डिजाईन सिर्फ यह नहीं है की चीज कैसी दिखती है या महसूस होती है, डिजाईन यह है की चीज काम कैसे करती है।

 

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्यूंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते हैं।

 

आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता है, मन से होता है,अगर मन से विकलांग हो गया तो हमेशा के लिए विकलांग हो गया।

 

अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूर्य की तरह तपे।

 

लाइफ में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते।

 

जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए, एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए, जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा, ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।

 

मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे, अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना, चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।

 

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो, अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है, बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।

 

मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी हैं, आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी हैं, ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें हैं, आपकी हंसी कभी न रुके, क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी हैं।

 

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है, ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप है, जिंदगी में हालात जो भी हों, लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।

 

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।

 

पैसे को दिमाग मे नही जेब मे रखना चाहये, रिश्तों को खुले में नही दिलों में रखना चाहिये।

 

इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।

 

जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो जॉब करते हैं और जिन्हें अपने आप पे भरोसा होता है वह बिज़नेस करते हैं।

 

जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है वो हार जाता है, जो ठान लेता है वो जीत जाता है।

 

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है, जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है, डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।

 

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में।

 

आगे बढ़ने वाला मनुष्य कभी किसी को नुकसान नही पहुँचाता, लेकिन जो दूसरों को नुकसान पहुँचाता है, वह कभी आगे नही बढ़ता।

 

किस्मत को और दूसरों को इल्ज़ाम क्या लगाना, जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी तो हमारी होनी चाहिए।

 

ऐ इंसान ! इस ज़मी पर बैठ कर तू क्यों आसमान देखता है, अपने पँखो को खोल ये ज़माना तो सिर्फ उड़ान देखता है।

 

जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं, एक दिन काफले उनके पीछे चलते हैं।

 

जिंदगी में जो खो गया उसके लिए रोया नही करते और जो पा लिया उसे कभी खोया नही करते, उनके ही तारे चमकतें हैं जो मजबूरियों का रोना रोया नही करतें हैं।

 

अपनी नाकामियो को स्वीकार करो, अपनी गलतियों को देखो और सुधार करो, ज़िन्दगी में कुछ किये बिना ही जय जय कार नही होती और कोशिश करने वाले कि कभी हार नही होती।

 

नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपना फैसला बदल लेते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं।

 

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, चलो ऐसे कि निशान बन जाये, जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, मगर दम हो तो ऐसे जिओ कि मिसाल बन जाए।

 

जीवन मे रिश्क लेने से कभी मत डरो, या जीवन मे जीत मिलेगी और अगर हार भी गए तो सीख मिलेगी।

 

कुछ लोग ठोकर खा कर बिखर जातें हैं और कुछ लोग ठोकर कहा कर निखर जातें हैं।

 

इस दुनिया मे हर चीज दो बार होती है, एक बार हमारे दिमाग मे और दूसरी बार हकीकत में।

 

अगर अपनी ज़िंदगी मे कोई काम शुरू किया है तो उसे कभी न छोड़ना अधूरा, जीतेगा वही जो अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा।

 

इंतेज़ार करने वाले को वही मिलता है जो कोशिश करने वाले लोग छोड़ जाते हैं।

Hindi Motivational Status

Hindi Motivational Status

हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो, क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते।

 

खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ, जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।

 

ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

 

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा, जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

 

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदगी में सफलता, जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

 

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है, मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है, सफलता पानी होतो हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि, क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।

 

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ सफलता पानी है तो संभल जाओ, मत शोर करो अपने प्रयासों का ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

 

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना सफलता मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

 

लक्ष्य ना ओजल होने पाये, कदम मिला के चल, सफलता तेरे कदम छुएगी, आज नही तो कल।

 

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है, मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है, काटों से घबराना मत मेरे दोस्त, क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।

 

अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार।

 

अपने दोस्तों को समझकर चुनो , तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है।

 

जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

 

अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे।

 

लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है, जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे, अभी उठने की ठानी नहीं है।

 

मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु, क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है।

 

और छोटो से प्यार इसलिए करता हु, क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है।

 

उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना, की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता।

 

मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों, तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना।

 

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है, सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं।

 

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

 

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना, जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।

 

जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है, और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है।

 

इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है, कोई गमो की पनाह में रोता है, अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है, कोई भरोसे के लिए रोता है, कोई भरोसा करके रोता है।

 

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है, जैसा भी हो गुजर जाता है, और जीवन मे कितने भी कड़े इम्तेहान हो, वो यादे बनके सीने में उतर जाता है।

 

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है, ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है, कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ, क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।

 

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली, बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे।

 

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते है, खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है।

 

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

 

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो, वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है।

 

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है।

 

इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

 

दिल्लगी कर जिन्दगी से दिल लगाकर चल, जिन्दगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल।

 

जो गुज़र गया उसे याद मत करो, मुक्कदर में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो, मुक्कदर में जो लिखा है वो होकर रहेगा, तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो।

 

ज़िन्दगी में जब आप सही होतें हैं तो इसे कोई याद नही रखता, और जिंदगी में जब आप गलत हो जाते है तो इसे कोई नही भूलता।

 

मैं मौसम नही हूँ जो पल में बदल जाऊँ, मैं इस जमीन से दूर कहीं और ही निकल जाऊँ, मैं उस पुराने जमाने का सिक्का हूँ मुझे फेंक न देना, हो सकता है बुरे दिनों में मैं ही चल जाऊँ।

 

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और आता है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और आता है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

 

कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखना, चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना, कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता, अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखना।

 

हर ज़ुबा पे एक दिन तेरा ही नाम होगा, हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा, हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर, तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा।

 

गम की अंधेरी रात में दिल को तू न बेकरार कर, ऐ नादान ! सुबह ज़रूर आएगी, तू सुबह तक का तो इंतेज़ार कर।

 

ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे, मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे, हर हाल में खुश रहना सिखा दे, और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे।

 

निगाहों में मन्ज़िले हैं, सामने कठिन रास्ते हैं, लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया।

 

मजा आता है किस्मत से लड़ने में, किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं।

 

घर के दरवाजे बड़े करवा लिए है मैंने, कुछ दोस्तों का कद बड़ा हो गया चार पैसे कमाकर।

 

अपने अंदर से अहंकार को निकालकर स्वयम को हल्का कीजिये, क्यूंकि उंचा वही उठता है जो हल्का होता है।

 

डरपोक अपनी मृत्यु से पहले कई बार मरते हैं, बहादुर मौत का स्वाद और कभी नहीं बस एक बार चखते हैं।

 

दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है, की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए।

 

इन्सान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल है, और अगर वो ही साफ़ ना हो तो चमकता चहेरा किसी काम का नहीं।

 

जिन्दगी में इन्सान किसी चीज की सच्ची किंमत केवल दो ही हालातों में समझ पाता है, उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।

 

किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ, की वो बुरा बनने के लिये मजबूर बन जाये, बुरा हंमेशा वही बनता है जो अच्छा बनकर टूट चुका होता है।

 

तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है, यूँ बात बात पे हर किसीको दिखाए नहीं जाते।

 

जब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठनाइयो को मिटा नहीं सकते।

Hindi Motivational Shayari

Hindi Motivational Shayari

Confidence यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही, Confidence यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो।

 

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

 

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।

 

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।

 

जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।

 

खुशी आपके एटिट्यूड पर निर्भर करती है, आपके पास क्या है उसपर नहीं।

 

लक्ष्य हासिल की इच्छा का अनुमान इसी बात से लगा रहा है कि लक्ष्य ना मिलने से जो रात रात भर बेचैनी होगी ना, हमें उस बेचैनी से भी प्यार है।

 

अपने मन को कंट्रोल करो, इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।

 

कमजोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं, बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

 

आपका समय सीमित है, इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।

 

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

 

अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।

 

अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज हार मत मानो।

 

कोई इंसान चाहे लाखों चीजें जान ले, चाहें वो पूरे वर्ल्ड को जान ले, लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।

 

जब तुम ऊपर उड़ते हो, लोग तुम पर पत्थर फेकेंगे, नीचे मत देखो बस उपर उड़ते जाओ ताकि वे पत्थर तुम तक नहीं पहुंचे।

 

मैं धीरे चलता हूँ, लेकिन कभी भी पीछे नहीं मुड़ता।

 

मैं उन सभी का शुक्रगुज़ार हूँ, जो मेरे काम को करने से मना कर देते हैं, ऐसा क्यूंकि फिर मैं उस काम को खुद करके सीखता हूँ।

 

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है, देखता ये जहां सारा है, फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है, आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

 

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है, सूरज को निकलने में वक्त लगता है, किस्मत को तो हम बदल नही सकते, लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

 

ज़िन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

 

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

 

बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

 

जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा, और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा, बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता, जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।

 

शमा परवाने को जलाना सिखाती है, शाम सूरज को ढलना सिखाती है, मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें, लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

 

परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है, अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

 

लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है, समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।

 

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं, वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

 

अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम, तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम, जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये, उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।

 

हमने तो सच्चे क़िस्से शराब खाने मे सुने, वो भी हाथो में जाम लेकर और हमने तो झूठे किस्से अदालत में सुने वो भी गीता और कुरान लेकर।

 

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते, तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।

 

जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा, तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं।

 

सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।

 

जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है, तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।

 

सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलाती है, जिस मछली में जान होती है, वो अपना रास्ता खुद तय करती है।

 

कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है, एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।

 

सब कुछ ईज़ी है जब आप बिजी होते हो और कुछ भी ईज़ी नहीं होता जब आप लेज़ी होते हो।

 

नीचे गिरना एक्सीडेंट होता है, लेकिन पढ़े ही रहना यह आप की चॉइस होती है।

तो दोस्तों इस पोस्ट पर लिखा हुआ Motivational Shayari, Motivational Status in Hindi कैसा लगा आपको और इन मोटिवेशनल शायरियों को दोस्तों या Social Media Like Facebook, Whatsapp, Instagram के Group, Status, Stories, Caption में शेयर करना न भूले।

Leave a Comment